चातुर्मास मंगल प्रवेश – जैन छोटी दादाबाड़ी, साउथ एक्स-2, दिल्ली
दिनांक 6 जुलाई 2025, रविवार को जैन समाज ने एक विशेष आध्यात्मिक उत्सव का आयोजन किया।
परम पूज्य मृगावती श्री जी म.सा., सरप्रिया श्री जी म.सा. एवं नित्योदया श्री जी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मास मंगल प्रवेश अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
छोटी दादाबाड़ी, साउथ एक्स -2 में आयोजित इस प्रवेशोत्सव में समाजजन, आराधक, महिलाएं व बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शोभायात्रा, भक्ति गीत, पुष्प वर्षा और मंगलाचरण के बीच स्वागत समारोह अत्यंत भावभीना रहा।
मंगल प्रवचन हेतु गुरुवर्याश्री का आगमन जैसे आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बन गया।
9 जुलाई 2025, बुधवार से, प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक परम पूज्य गुरुवर्याश्री के मुखारविंद से मंगल प्रवचन होंगे।
यह प्रवचन समाज को आत्मचिंतन, संयम और आत्मानुशासन की ओर प्रेरित करेंगे।
इसी दिन चौमासी चौदस के पावन अवसर पर सायं 5.00 बजे से प्रतिक्रमण का विशेष आयोजन रखा गया है।
सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन है कि समय पर पधारकर इस पुण्यकारी अवसर का लाभ उठाएं।
महाराज साहब के श्रीमुख से प्रवाहित मंगलवाणी श्रवण कर जीवन को निर्मल बनाने का अवसर प्राप्त करें।
ऐसे आयोजन न केवल आत्मिक विकास के पथ को प्रशस्त करते हैं, बल्कि जिन शासन की शोभा भी बढ़ाते हैं।
संपूर्ण संघ से निवेदन है कि इस चातुर्मास में अधिकाधिक साधना, स्वाध्याय और संयम के मार्ग पर अग्रसर हों।


