गच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री सेठ प्रकाशचंद जी महाराज साहब देवलोकवास

0
133


सेठ प्रकाशचंद महाराज देवलोकवास गच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री सेठ प्रकाशचंद जी महाराज साहब का संथारा 05 अगस्त 2025 को ग्रहण हुआ था और दिनाक 06 अगस्त 2025 को पूज्य सेठ जी महाराज साहब का देवलोकवास हो गया ।

वचन सिद्ध मौनी बाबा पूज्य गुरुदेव सेठ श्री प्रकाश चंद जी महाराज की अंतिम यात्रा 7 अगस्त वीरवार को प्रातः 10:00 बजे टी पी एस पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर गोहाना के प्रमुख बाजारों से होती हुई टी पी एस पब्लिक स्कूल पहुंचेगी ।

हमारी आध्यात्मिक धरोहर के एक उज्ज्वल दीप, गच्छाधिपति पूज्य गुरुदेव श्री सेठ प्रकाशचंद जी महाराज साहब जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका जीवन सादागी, सेवा, और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता रहा है। उन्होंने न केवल हजारों लोगों को आध्यात्मिक आलोक प्रदान किया, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और नैतिकता की अलख भी जगाई।

श्रमण भारती” पत्रिका की ओर से हम उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं । ॐ शांति।

“संत न होते जगत में, मिट जाती सब आस।
वो ही तो दिखलाते हैं, ईश्वर का प्रकाश।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here