श्री सिद्धचक्र आराधना – ओलीजी तप आराधना हेतु भावभरा आमंत्रण

0
116

श्री सिद्धचक्र आराधना ओलीजी उज्जैन नगरी की पावन धरा पर महाराजा श्रीपाल एवं मयणासुंदरी की परम पावन स्मृति में श्री केशरियानाथजी महातीर्थ खारकुंआ पर आसोज मास नवपद ओलीजी तप आराधना का शुभ आयोजन किया जा रहा है।

पाठनकारी सौम्य सान्निध्य में:

  • प.पू. आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जगनंदसूरीश्वरजी म.सा.
  • प.पू. आचार्य देवेश श्रीमद् विजय कल्याणसूरीश्वरजी म.सा. आदि श्रमण-श्रमणि वृंद

📿 मंगलमय कार्यक्रम तिथियाँ:
🔸 उतरापर्णा (धारणा): रविवार, 28 सितम्बर 2025
🔸 ओलीजी प्रारंभ: सोमवार, 29 सितम्बर 2025
🔸 ओलीजी पूर्णाहुति: मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025
🔸 तपस्वियों का पारणा: बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

💐 लाभार्थी परिवार:
🔷 श्रीमंत श्री नेमचंदजी, श्रीमती स्वरूपदेवी, जितेन्द्रकुमारजी एवं परिवार – दुर्ग (छ.ग.)
🔷 श्री अशोककुमारजी, श्रीमती अनिला देवी एवं परिवार – रायपुर (छ.ग.)

📌 विशेष सूचना:
श्री सिद्धचक्र आराधना ओलीजी सभी आराधक कृपया अपना फॉर्म 10 अगस्त 2025 तक अवश्य भेजें, जिससे समुचित व्यवस्था की जा सके।

📞 संपर्क:

  • नरेंद्रकुमार जैन: 9425092495
  • संयोजक (पावन): 9425195949
  • आयोजन समिति: 9090062932
  • बंटू बापसाले: 9329911704

🌼 आयोजक:
श्री ऋषभदेवजी छान्यासारजी पेढ़ी
खारकुंआ, उज्जैन – 0734-2553355 / 56

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here