पूज्या सुलक्षणा श्री जी म.सा का संथारा के साथ देवलोक गमन

0
142




परम पूज्या गच्छ गणिनी गुरुवर्या सुलोचना श्री जी म.सा की सुशिष्या परम पूज्य तपस्वी रत्ना समत्व साधिका परम पूज्या सुलक्षणा श्री जी म.सा का संथारा अभी 9.05 मिनट पर सीज गया है।

हमारी आध्यात्मिक धरोहर के एक उज्ज्वल दीप, परम पूज्या सुलक्षणा श्री जी म.सा जी महाराज साहब जी अब हमारे बीच नहीं रही । उनका जीवन सादागी, सेवा, और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता रहा है। उन्होंने न केवल हजारों लोगों को आध्यात्मिक आलोक प्रदान किया, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और नैतिकता की अलख भी जगाई।

श्रमण भारती” पत्रिका की ओर से हम उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हैं । ॐ शांति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here