पारस टीवी विशेष प्रसारण – तारयाणं चातुर्मास
विश्वपूज्य गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी के सप्तम पट्टधर का चातुर्मास प्रवेश समारोह सम्पन्न हुआ।
पुण्यसम्राट आचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वर जी के पट्टधर, नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. का प्रवेश मुम्बई में हुआ।
चातुर्मास प्रवेश आयोजन 28 जून 2025 को मुम्बई में भव्यता से सम्पन्न हुआ।
विशेष प्रसारण 10 जुलाई, रात्रि 08:01 बजे पारस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
आयोजक श्री थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ मुम्बई ने पूरे आयोजन को सुंदर रूप से आयोजित किया।
✍️ राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, अ. भा. श्री राजेन्द्र नवयुवक परिषद् द्वारा सूचना साझा की गई।
7 जुलाई – मोहनखेड़ा तीर्थ में गच्छाधिपति का चातुर्मास प्रवेश
गच्छाधिपति श्री जयानंदसूरीश्वर जी का भव्य चातुर्मास प्रवेश मोहनखेड़ा तीर्थ में सम्पन्न हुआ।
देशभर से 5000+ श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए।
श्रद्धालुओं का जनसैलाब तलेटी से शोभायात्रा में उमड़ा।
पूज्य गच्छाधिपति और संघ ने जिन मंदिर में दर्शन-वंदन किया।
शोभायात्रा जयंतसेन म्यूजियम पहुँची, जहां ट्रस्टमंडल ने स्वागत किया।
गुरुदेव ने पूण्य सम्राट मंदिर में श्रद्धा अर्पित की।
अंत में चैत्यवंदन के साथ समाधि स्थल पर वंदन सम्पन्न हुआ।
पूज्य मंडल का चातुर्मास श्री आदिनाथ जिनालय में आरंभ हुआ।
श्रमण-श्रमणी मंडल भावविभोर वातावरण में उपस्थित रहा।
चातुर्मास स्थल भक्ति, अनुशासन और श्रद्धा का केंद्र बना।