दिल्ली में मंत्राधिराज महामंत्र नवकार की आराधना का चमत्कारिक कार्यक्रम सम्पन्न

0
236

श्री जिनकुशलसूरी जैन खरतरगच्छ दादाबाड़ी (छोटी दादाबाड़ी), दिल्ली में दिनांक 27 जुलाई 2025 रविवार को आयोजित पावन अवसर पर प्रवचन प्रभाविका प. पू, गुरुवर्या श्री मृगावतीश्रीजी म. सा., प. पू. श्री सुरप्रियाश्रीजी म. सा., प. पू. श्री नित्योदयाश्रीजी म. सा. के सानिध्य में “मंत्राधिराज नवकार महामंत्र” की आराधना का अनुपम कार्यक्रम बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:36 बजे मंत्रोच्चारण और नवकार मंत्र की गूंज के साथ हुई, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से लयबद्ध और मनोहारी तरीके से नवकार मंत्र का जाप किया, जिससे शांति, सकारात्मकता और आत्मिक उन्नति की अनुभूति सभी ने की।

🔸 मुख्य विशेषताएँ:

  • नवकार मंत्र का सस्वर, लयबद्ध सामूहिक जाप
  • गुरुभक्त गुरुवर्यश्री के मुख से नवकार की महिमा का अद्भुत विवेचन
  • बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों की अभूतपूर्व भागीदारी
  • भक्ति संगीत और शांतिपाठ से सजीव हुआ माहौल

🙏 कार्यक्रम की लाभार्थिणी:
श्रीमती इंदु राक्यान, श्रीमती शैली जैन, एक शुभचिंतक, श्रीमती रेखा नाहटा

🍽 कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं हेतु उत्तम अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

इस अत्यंत भावपूर्ण आराधना के माध्यम से न केवल उपस्थित श्रद्धालुओं ने आत्मिक शांति का अनुभव किया,

बल्कि यह आयोजन एक प्रेरणा बनकर सामने आया कि नवकार महामंत्र की सामूहिक साधना किस प्रकार व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है।

नवकार मंत्र करे भव पार… सर्व मंगल कारक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here