दिल्ली, 29 जुलाई 2025
दिल्ली के छोटी दादाबाड़ी प्रांगण में आज श्री जिनकुशलसूरि जैन खरतरगच्छ दादाबाड़ी ट्रस्ट (पंजी) के तत्वावधान में 22वें तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक उत्सव का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में भक्तों ने सामूहिक स्नात्र महोत्सव, पंचकल्याणक पूजन एवं दीपक एकराशणा में श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। चातुर्मास हेतु पधारे मनोहर विभूति, प्रवचन प्रभाविका, प. पू, गुरुवर्या श्री मृगावतीश्रीजी म. सा., प. पू. श्री सुरप्रियाश्रीजी म. सा., प. पू. श्री नित्योदयाश्रीजी म. सा. की पावन उपस्थिति में श्रद्धालु जनों ने पूजन-अर्चन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मुख्य आकर्षणों में बालक-बालिकाओं के लिए प्रश्न मंच, उपहार वितरण और शिक्षाप्रद गतिविधियाँ सम्मिलित थीं। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया व गुरुभक्ति व भक्ति भाव से वातावरण गूंज उठा।
यह आयोजन नई दिल्ली स्थित श्री जिनकुशलसूरि महिला मंडल व लाभार्थी परिवारों के संयुक्त प्रयासों से सफल रहा।