अजमेर। प्रथम दादागुरुदेव श्री जिनदत्त सूरि जी की दिव्य कृपा से विश्वप्रसिद्ध “अजमेर दादावाड़ी” में जीर्णोद्धार के अंतर्गत भव्य भूमिपूजन, भूमिखनन एवं शिलान्यास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम प.पू. श्री जिन पीयूष सागर सुरीश्वर जी म.सा. के आशीर्वाद, पावन निश्रा एवं सानिध्य स्वाध्याय रसिक प.पू. श्री सम्यकरत्नसागर जी म.सा., तथा दादावाड़ी जीर्णोद्धार प्रेरिका प.पू. विश्व प्रेम प्रचारिका प्रवर्तिनी महोदया विचक्षणश्री म.सा. की सुशिष्या प.पू. मनोहर श्री जी म.सा. आदि के सानिध्य में संपन्न होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 30 अगस्त 2025 को प्रातः स्नात्र पूजन एवं विभिन्न देव पूजनों के साथ होगा, जिसके बाद भूमिपूजन और भूमिखनन विधान होंगे। 3 सितंबर 2025 को दोपहर शिला अभिषेक और रात्रि 7:31 बजे महाआरती सह 36 दिवसीय दादागुरुदेव इकतीसा की पूर्णाहूति के उपलक्ष में भक्ति भावना का आयोजन होगा। 4 सितंबर 2025 को प्रातः शिलान्यास विधि-विधान के साथ महोत्सव का समापन होगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पुण्य अवसर के साक्षी बनने का आग्रह किया है।
स्थान: अजमेर दादावाड़ी, विनय नगर, पाल बिचला, अजमेर (राजस्थान)।
आयोजक: श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, अजमेर अंतर्गत श्री जिनदत्त सूरि समाधि स्थल दादावाड़ी जीर्णोद्धार समिति।
📞स्वर सम्पर्क📞
आपके आगमन एवं प्रस्थान की सूचना इस नंबर पर देवें: +91 93520 68475, +91 91191 71176