छोटी दादावाड़ी – स्वतंत्रता दिवस पर धार्मिक–सांस्कृतिक समागम

0
316

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन भाग–2 स्थित छोटी दादाबाड़ी प्रांगण में मनोहरमय आत्मार्षि वर्षावास–2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर परम पूज्य मनोहर विभूति, प्रवचन प्रभाविका, प. पू, गुरुवर्या श्री मृगावतीश्रीजी म. सा., प. पू. श्री सुरप्रियाश्रीजी म. सा., प. पू. श्री नित्योदयाश्रीजी म. सा. की मंगल उपस्थिति व सानिध्य ने कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की।

“जिन शासन के चमकते सितारे” – बाल प्रस्तुतियाँ

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण “जिन शासन के चमकते सितारे” विषय पर प्रस्तुत झांकियाँ रहीं। प्रत्येक बालक–बालिका ने किसी न किसी महापुरुष का रूप धारण कर जिन शासन के सितारे का जीवंत चित्रण किया। बच्चों की इन प्रभावशाली प्रस्तुतियों जिस में महापुरुषों की जीवंत घटनाएं बताना और फिर प्रश्न रूप में दर्शक समाजजनों से महापुरुष का नाम पूछना, इसने सभी को भावविभोर कर दिया और जिन शासन की महिमा का गहन स्मरण कराया।

प्रवचन, भक्ति व ध्वजारोहण

इस मौके पर संतवाणी, प्रेरक प्रवचन, भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला ने पूरे वातावरण को धार्मिक एवं आध्यात्मिक बना दिया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जैन ध्वज फहराया गया और “वंदे शासनम्” के उद्घोष से सम्पूर्ण परिसर गुंजायमान हो उठा।

आयोजन परिवार व प्रबंधन

इस वर्षावास 2025 कार्यक्रम का आयोजन लाभार्थी परिवार – श्रीमती मानकदेवी जी आदित्य जी–स्मृति जी, शशांक जी-सेजल जी, समर्थ जी एवं मिशिका सुराणा परिवार द्वारा किया गया। सम्पूर्ण प्रबंधन एवं संचालन श्री जिनकुशलसूरि जैन खरतरगच्छ दादाबाड़ी ट्रस्ट (पंजी.) द्वारा सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here