श्रीपूज्य श्री जिनचंद्रसूरी जी 71वाँ जन्मोत्सव निमित्ते पूरे देश में आयोजन

0
145

परम दिव्य आत्मन् परम् पूज्य जंगम युग प्रधान वृहद् भट्टारक खर्तरगच्छाधिपति १००८ श्रीमद् आचार्य श्री जिनचंद्रसूरी जी म.सा. का ७१वाँ जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस पावन अवसर पर सम्पूर्ण भारत की ७१ दादावाड़ियों में दादा गुरुदेव की अष्ट प्रकारी पूजन का आयोजन रखा गया है।

समाज के सभी भाई-बहन एवं परिवारों से विनम्र निवेदन है कि इस महाआयोजन में सहभागी बन कर धर्मलाभ प्राप्त करें।

📅 तिथि – ५ अक्टूबर, रविवार

⏰ समय – प्रातः ८ बजे

विशेष कार्यक्रम –

  1. दादावाड़ी का शुद्धिकरण
  2. दादागुरुदेव की अष्ट प्रकारी पूजा (जैसे जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीपक, अक्षत, नैवेद्य, फल)
  3. आरती
  4. गुरुवंदना
  5. गुरु इकतीस
  6. दस मिनट का सत्य साधना ध्यान
  7. वृक्षारोपण

यह आयोजन बड़ा उपासरा खर्तरगच्छ श्रीसंघ द्वारा किया जा रहा है।

📞 संपर्क सूत्र – 9829173801, 9829169991

👉 खर्तरगच्छ जैन समाज के सभी श्रद्धालुओं से विनम्र आग्रह है कि इस दिव्य अवसर पर सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here