नई दिल्ली, साउथ एक्सटेंशन भाग–2 स्थित छोटी दादाबाड़ी के प्रांगण में 10 अगस्त 2025, रविवार को भाद्रपद वदी 1, प्रातः 10 बजे, ‘आओ करें प्रभु संग प्रीत’ एवं ‘श्री सिद्धाचल महातीर्थ भाव यात्रा’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
परम पूज्य मृगावती श्री जी म.सा., सरप्रिया श्री जी म.सा. एवं नित्योदया श्री जी म.सा. आदि के पावन मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गुरुवर्या श्री ने अपने प्रवचन में चातुर्मास की महिमा, प्रभु उपकार की अनुभूति और धर्म आराधना के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
विशेष कार्यक्रम श्री जिनकुशलसूरी जैन खरतरगच्छ दादाबाड़ी ट्रस्ट (पंजी) के तत्वधान में अयोजित हुआ, जिसके मुख्य लाभर्थी श्री पवनकुमारजी–अरुणाजी, डॉ. दिव्येशजी–निधिजी, सिद्धान्तजी–जान्हवीजी जैन परिवार रहे।
पूरे कार्यक्रम में श्रावक–श्राविकाओं की अद्भुत श्रद्धा और भक्ति देखने को मिली। भाव यात्रा में सिद्धाचल महातीर्थ के दर्शनों का भावपूर्ण वातावरण उपस्थित हुआ, जिससे सभी का मन आध्यात्मिक आनंद से भर गया। दीप प्रजुलित कर भाव आरती भी गई
यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से सफल रहा, बल्कि इससे समाज में अहिंसा, संयम और आत्मचिंतन के प्रति नई प्रेरणा का संचार हुआ।